मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर सिगरेट कम्पनियो से पैसा लेने का लगाया आरोप

सामाजिक परिवर्तन सेवा समिति सस्था एक पंजीकृत संस्था सामाजिक कार्य में कार्यरत है तथा समाज के लोगौ के स्वास्थ्य पर तम्बाकू सेवन से पड़ने वाले बुरे प्रभाव को लेकर संस्था सामाजिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है तथा शासन स्तर से भी जन समाज के स्वास्थ्य को लेकर उठाए  गए प्रभावी कदम में उ0प्र0 शासन चिकित्सा अनुभाग - 7 ने दिनांक 06 अक्टूबर, 2015 को आदेश  जारी किया था उ0प्र0 राज्य में खुली सिगरेट की बिक्री पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगी और कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन  करता है तो उक्त अधिनियम के अधीन उसे दण्डित किया जाएगा लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद सिगरेट कम्पनियों से मोटी रकम वसूल कर उक्त आदेश का पालन नहीं कर रहे जिसके फलस्वःप जनपद में विभिन्न तम्बाकू कंपनी द्वारा रिटेल में सड़कों/पटरियों पर खुली आम सिगरेट की बिक्री कर शासन  के आदेश  खुला  उल्लंघन किया जा रहा है। सभी पान-खुटकों की दुकानों पर खुली सिगरेट की बिक्री धडल्ले से चल रही है। समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर, गजियाबाद कोर्ट परिसर, जिला एम0 एम0 जी अस्पताल आदि स्थानों की अलग-अलग तसवीरे खींची गई जिनकी प्रतियाँ उपरोक्त शासनादेश आपके अवलोकन व आव‘यक कार्यवाही हेतु पत्र के साथ संग्लन है। इस संदर्भ में मनोज कुमार निवासी जे-80/ए, तृतीय तल, पांडव नगर, गणेश नगर काॅम्पलैक्स दिल्ली-110092 जो ग्राम चिरौडी लोनी गजियाबाद में कार्यरत है, ने दिनांक 02-05-2017 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गजियाबाद को लिखित सिकायत की पर आज तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय स्तर पर जन सामान्य के स्वास्थ्य पर भी संबंधित चिकित्सा अधिकारी, गजियाबाद द्वारा सार्थक कदम उठाते हु, शासन  आदेश का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाना आवयसक है।