गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद को हरा भरा बनाने के प्रयासों की गति तेज

गाजियाबाद । जनपद गाजियाबाद को हरा भरा बनाने के प्रयासों की गति तेज होती
जा रही है । हरियाली तीज पर प्रत्येक महिला द्वारा पौधरोपण किए जाने की पूर्व
तैयारी व योजना पर विचार-विमर्श हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी श्री रमेश
रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महिला
संगठनों - सैटर्न संस्था उजाला समिति सृष्टि समिति प्रखर फाउंडेशन पेड़ मित्र
महिला गौरव एवं शिक्षण संस्थानो से जिला विद्यालय निरीक्षक - श्री रवि दत्त
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी - श्री राजेश श्रीवास सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की
डायरेक्टर प्रि ंसिपल श्रीमती माला कपूर खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी किरण
यादव गौरव त्यागी व सह समन्वयक पूनम शर्मा ने प्रतिभाग किया ।
पौधरोपण की ये मुहिम 3 अगस्त से 9 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर
अलग-अलग प्रतिभागियों के माध्यम से संचालित रहेगी । स्मरणीय है कि
जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडे द्वारा विगत महिला बैठक में यह अपील की गयी
थी कि सभी महिलाएं तीज के शुभ अवसर पर अपने घर के बाहर या घर में
,कम-से-कम 2 पौधे अवश्य लगाएं ।पौधरोपण के प्रति महिलाओं बच्चो स्वयं सेवी
संगठनों तथा शैक्षिक संस्थानों के बढते हुए रुझान व प्रगति को देखकर प्रतीत होता
है कि जनपद में पौधरोपण के लक्ष्य से कहीं अधिक पौधे लगाए जाएंगे ।
ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच 110000 पौधे लगाने
को प्रस्तावित किया है। लगभग 15 निजी विद्यालयों द्वारा ग्रीन बेल्ट व अन्य पौधा
रोपित स्थानों को गोद लिया जाएगा ,जिस से लगाए गए पौधों की सुरक्षा की जा
सके ।विभिन्न संस्थाओं द्वारा दी गई योजना के अनुसार लगभग 22000 पौधे उनके
द्वारा रोपे जाएंगे ।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 50000 पौधे परिषदीय विद्यालयों में 5
अगस्त को रोपे जाएंगे, जिनकी सुरक्षा शिक्षकों व बच्चों द्वारा की जाएगी ।बैठक में
ग्रीन मैन विजयपाल बघेल राज शर्मा रमा त्यागी संध्या त्यागी नमिता भल्ला
सुनीता भाटिया सुमित पूनम नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे।